आप जो बात-बात पर अपने फ़ोन में गूगल (search engine) पर सर्च करते हैं न क्या आप जानते हैं दुनिया में गूगल आया कैसे? तो चलिए बात करते हैं आज के एक ऐसे इतिहास की जिसने मॉडर्न साइंस की दशा और दिशा दोनों बदल के रख दी. आज ही के दिन साल 1998 में सर्च इंजन ‘GOOGLE’ की शुरुआत की गई थी. मजे की बात ये हैं इसका नाम ‘GOOGLE’ भी एक गलती की वजह से पड़ा. दरअसल इसे पहले BackRub के नाम से जाना जाता था लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर GOOGOL रखा जाना था लेकिन एक स्पेलिंग की गलती की वजह से ‘GOOGLE’ को यह नाम मिला. ‘GOOGLE के संस्थापक स्टैनफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी के दो पीएचडी के स्कॉलर सर्गेई ब्रिन और लैरी पेज (Sergey Brin and Larry Page) थें. बता दें कंपनी की शुरुआत से 7 सालों तक 4 सितंबर को ही गूगल के फाउंडेशन डे (Google’s Foundation Day) के रूप में मनाया गया लेकिन बाद में गूगल ने अपना फाउंडेशन डे 27 सितंबर को घोषित कर दिया.
आज ही के दिन टाइटेनिक के मलबे की तस्वीर आई थी सामने
आज का दिन विश्व इतिहास की एक और बड़ी और दुखद घटना की गवाह है. आज ही के दिन साल 1985 में पूरे 73 सालों के बाद टाइटेनिक की डूबने के बाद की पहली तस्वीर सामने आयी है. टाइटेनिक (Titanic) दुनिया का सबसे बड़ा वाष्प आधारित यात्री जहाज था. जिसने 10 अप्रैल 1912 को इंग्लैंड के साउथहैंप्टन से अपनी यात्रा शुरू की लेकिन मंजिल तक कभी नहीं पंहुचा. 14 अप्रैल 1912 में एक हिमशिला के टकराने से ये जहाज डूब गया था. इस दुर्घटना में करीब 1500 लोग मारे गए थे.
कोयना बांध आया था भूकंप की चपेट में
आज का दिन भारतीय इतिहास में भी एक दुखद घटना के लिए याद किया जाता है आज ही के दिन साल 1967 को महाराष्ट्र का कोयना बांध (Koyna Dam) भूकंप की चपेट में आकर ध्वस्त हो गया था जिसमे 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.
देश-दुनिया में 4 सितंबर का इतिहास
2005: लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शन करते नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला गिरफ्तार हो गए.
2006: आस्ट्रेलिया के मशहूर टीवी पर्सनैलिटी और पर्यावरणविद स्टीव इरविन का एक समुद्री मछली के काटने से निधन हो गया.
1825: भारत के जाने-माने राजनीतिज्ञ दादा भाई नौरोजी का जन्म हुआ.
1952: भारत के मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर का जन्म हुआ.