दुर्ग में स्वाइन फ्लू से एक और मरीज की मौत, 23 एक्टिव केस मिले, 13 मरीजों का इलाज जारी

admin
2 Min Read

दुर्ग (deshabhi.com)। छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्वाइन फ्लू के नए मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। शनिवार को तीन नए मरीज मिले हैं। वहीं एक मरीज की मौत हो गई है। स्वाइन फ्लू से पीड़ित 14 मरीज भिलाई व रायपुर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के भर्ती हैं। वहीं जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वाइन फ्लू के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्वेलेंस अधिकारी डा.सीबीएस बंजारे ने बताया कि सेक्टर-4 भिलाई निवासी स्वाइन फ्लू से पीड़ित एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं तीन और नए मरीज मिले हैं। जिले में 10 अगस्त से लेकर अब तक स्वाइन फ्लू से पीड़ित 23 मरीज मिल चुके हैं। जिनमें से 14 मरीजों का अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है। चार मरीज नारायणा रायपुर में भर्ती हैं।

एम्स रायपुर में पांच, जुनवानी भिलाई में दो और चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज कंचादुर में भी दो मरीज भर्ती है। जिला प्रशासन द्वारा स्वाइन फ्लू से पीड़ितों के उपचार के लिए चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज में 30-30 बेड का दो वार्ड बनाया गया है। जिसमें से एक वार्ड में क्रिटिकल मरीजों को रखा जाएगा। वहीं जिला चिकित्सालय दुर्ग में 10 बेड का एक आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है।

Share this Article
Leave a comment