यात्रियों की असुविधा के लिए खेद है, 28 सितंबर से 18 ट्रेनें रहेंगी रद्द, देखें लिस्‍ट

admin
3 Min Read

रायपुर (deshabhi.com)। रेलवे ने फिर से यात्रियों को तगड़ा झटका दिया है। अगले महीने 11 सितंबर से 28 सितंबर तक मुंबई-हावड़ा समेत 18 एक्सप्रेस व मेमू ट्रेन को अचानक से शुक्रवार को रद कर दिया। रेलवे के इस घोषणा से यात्रियों को फिर से परेशान होना पड़ेगा। दरअसल खरसिया-रायगढ़ सेक्शन में भूपदेवपुर रेलवे स्टेशन को तीसरी व चौथी लाइन से जोड़ने रेलवे ने विद्युतीकरण का काम कराने का फैसला लिया है।

रेलवे मंडल के अधिकारियों ने बताया कि अधोसंरचना विकास को लेकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अनेक परियोजनाओं पर काम चल रहा है। बिलासपुर-झारसुगुडा के बीच तीसरी व चौथी रेल लाइन रेलवे की एक महत्वपूर्ण और व्यस्त रेल मार्ग है। यह पूरे क्षेत्र को पूर्व भारत से जोड़ती है।

परिचालन को और भी सुचारू और नई ट्रेनें चलाने नई लाइनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इससे आधारभूत संरचना में विकास के साथ नई यात्री सुविधाओं, यात्री ट्रेनों की समयबद्धता में वृद्धि होगी।

ये ट्रेनें रद
11 से 28 सितंबर तक रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल, बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल, रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल, बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस, टाटा- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस, नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटा एक्सप्रेस, 10 से 27 सितंबर तक बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल, टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस, 10, 13, 17 और 20 सितंबर को दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद रहेगी।

वहीं 10, 14, 17 और 21 सितंबर को सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस,11 सितंबर को संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस, 12 सितंबर को जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस, 14 व 21 सितंबर को संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस, 16 व 23 सितंबर को पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस, 13 व 20 सितंबर को बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस, 15 व 22 सितंबर को पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस,13 व 20 सितंबर 1हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस, 15 व 22 सितंबर मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस रद रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से दौड़ेगी छह ट्रेनें
10 से 22 सितंबर तक हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुडा-टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी,इसी तरह से 10 से 22 सितंबर तक मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुडा होकर, हावड़ा–पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुडा-टिटलागढ़-रायपुर होकर और पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुडा होकर चलेगी।

जबकि नौ, 12, 16 और 19 सितंबर को भुवनेश्वर-एलटीटी एक्सप्रेस झारसुगुडा-टिटलागढ़-रायपुर होकर और 11, 14, 18 व 21 सितंबर को एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुडा होकर चलेगी।

Share this Article
Leave a comment