० कलेक्टर -एसपी ने ली एनकार्ड समिति की बैठक
रूपेश वर्मा,बलौदाबाजार (deshabhi.com)। कलेक्टर दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने रविवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाक़क्ष में एनकार्ड समिति की बैठक ली। बैठक में मादक पदार्थो के अवैध बिक्री व भण्डार पर नियंत्रण के लिए संलिप्त व्यक्ति पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्री सोनी ने कहा कि सूचना तंत्र को मजबूत करने के लिए पंचायत एवं भारत माता वाहिनी को सक्रिय किया जाए। भारत माता वाहिनी का सम्मान करें। नशा पर प्रतिबन्ध लगाने वाले पंचायतो को प्रोत्साहित करें।नकली व मिलावटी शराब मिलने पर राज्य प्रयोगशाला से परीक्षण कराकर आबकारी विभाग उचित धाराओं पर कार्यवाही करे। 5 से अधिक मामला होने पर सम्बंधित का नाम गुंडा सूची में दर्ज करें। इसीप्रकार शराब कोचिए पर जिला बदर की कार्यवाही हो।ढाबो में फुटकर शराब बेचने वालों पर कार्यवाही करें।शराब दुकानों के ऐसे कर्मी जो शराब तस्करी में संलिप्त है उनकी सूची बनाकर कार्य से पृथक करें।उन्होंने कहा कि झोला छाप डाक्टरों एवं दवाखानो में अवैध ड्रग्स पर ड्रग इंस्पेक्टर विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी के साथ आवश्यक कार्यवाही करें। बया क्षेत्र में गांजा की खेती की सूचना पर उस पर भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाए।
पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने कहा कि नशापान करके वाहन चलाने वालों के लायसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।अच्छी गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे दुकानों, चौक चौरहो पर लगाना जरुरी है। उन्होंने बताया कि जिले में 61 आदतन शराब कोचिया का नाम गुण्डा लिस्ट में है जिन पर जिला बदर की कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में अपर कलेक्टर सुश्री दीप्ति गौते, सीएमएचओ डॉ. राजेश अवस्थी जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।