सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़: जमीन में गाड़कर रखे 38 लाख कैश बरामद, विस्‍फोटक भी मिले

admin
1 Min Read

धमतरी (deshabhi.com)। छत्तीसगढ़ और ओडिशा सीमा पर सुरक्षा बल और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है। खबरों के अनुसार धमतरी से सटे गरियाबंद और ओडिशा बॉर्डर के पास शोभा थाना क्षेत्र के जंगलों में हुई इस मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से करीब 80 राउंड गोलीबारी हुई है।

जानकारी के अनुसार पुलिस बल की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इलाके की सर्चिंग की, जिसमें 38 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। इस रकम में से 10 लाख रुपये पुराने 2000 के नोट थे, जिन्हें जमीन के नीचे दफनाकर रखा गया था।

सर्चिंग के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में यूबीजीएल (अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर), डेटोनेटर और बारूद भी बरामद किया। यह बरामदगी नक्सलियों की बड़ी योजना को विफल करने में महत्वपूर्ण साबित हुई है। धमतरी और गरियाबंद की संयुक्त डीआरजी टीम ने इस ऑपरेशन में सफलता प्राप्त की है।

Share this Article
Leave a comment