CG Weather Alert Update: छत्‍तीसगढ़ के 17 जिलों में 24 घंटे भारी बारिश! बस्‍तर संभाग में बाढ़ का कहर

admin
1 Min Read

रायपुर (deshabhi.com)। प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। ​कई नदी और नाले उफान पर है, तो कहीं बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। छत्तीसगढ़ में बारिश को लेकर मौसम विभाग लगातार चेतावनी दे रहा है। इसी बीच विभाग ने आज फिर कई जिलों के लिए भारी बारिश की संभावना जताई है।

इधर लगातार बारिश से बस्‍तर संभाग के बीजापुर, सुकमा समेत अन्‍य जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश होगी। इस बीच 17 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। जहां भारी बारिश हो सकती है। अगले दो दिनों में भी सरगुजा और बस्तर संभाग के एक दो जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। लगातार हो रही बारिश से प्रदेश की नदियां, बांध और तालाबों में पानी का लेवल बढ़ गया है। मौसम विभाग ने भारी बारिश की अलर्ट जारी कर दिया है।

Share this Article
Leave a comment