कब है हरियाली अमावस्या? 4 शुभ संयोग में होगा स्नान-दान, जानें मुहूर्त, क्यों रहता है पूरे साल इंतजार

admin
3 Min Read

हरियाली अमावस्या सावन माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है. इस साल हरियाली अमावस्या के दिन 4 शुभ संयोग बन रहे हैं, जिसकी वजह से अबकी बार की श्रावण अमावस्या विशेष फलदायी मानी जा रही है. वैसे हरियाली अमावस्या का इंतजार पूरे वर्ष र​हता है क्योंकि पौधों को लगाने के लिए यह सबसे उत्तम समय माना जाता है. इस समय बारिश के कारण धरती पर चारों ओर हरियाली छाई रहती है और प्रकृति की सुंदरता देखते ही बनती है. इस वजह से सावन की अमावस्या को हरियाली अमावस्या कहते हैं. इस साल हरियाली अमावस्या किस दिन है? हरियाली अमावस्या पर कौन से शुभ संयोग बन रहे हैं? हरियाली अमावस्या पर स्नान और दान का शुभ मुहूर्त क्या है?

किस दिन है हरियाली अमावस्या 2024?
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, इस साल सावन माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि 3 अगस्त शनिवार को दोपहर 3 बजकर 50 मिनट से प्रारंभ होगी. इस तिथि का समापन 4 अगस्त रविवार के दिन शाम को 4 बजकर 42 मिनट पर होगा. उदयातिथि के आधार पर देखा जाए तो इस बार हरियाली अमावस्या 4 जुलाई रविवार को होगी.

4 शुभ संयोग में हरियाली अमावस्या 2024
इस बार की हरियाली अमावस्या 4 शुभ संयोग में मनाई जाएगी. हरियाली अमावस्या के दिन सिद्धि योग, रवि पुष्य योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और पुष्य नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है. श्रावण अमावस्या पर सिद्धि योग प्रात:काल से लेकर सुबह 10:38 ए एम तक है.

उस दिन रवि पुष्य योग सुबह में 05:44 ए एम से दोपहर 01:26 पी एम तक है, वहीं सर्वार्थ सिद्धि योग भी सुबह 5 बजकर 44 मिनट से दोपहर 1 बजकर 26 मिनट तक है. पुष्य नक्षत्र प्रात:काल से लेकर दोपहर 1 बजकर 26 मिनट तक है. उसके बाद से अश्लेषा नक्षत्र है.

हरियाली अमावस्या 2024 मुहूर्त
हरियाली अमावस्या के दिन का ब्रह्म मुहूर्त प्रात: 04:20 ए एम से 05:02 ए एम तक है. वहीं अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:00 पी एम से दोपहर 12:54 पी एम तक है. हरियाली अमावस्या पर सूर्योदय 05:44 ए एम पर होगा. उस समय से दोपहर 01:26 पी एम तक शुभ समय है. आप इस समय में कभी भी श्रावण अमावस्या का स्नान और दान कर सकते हैं.

हरियाली अमावस्या पर क्यों करें स्नान-दान
हरियाली अमावस्या के दिन स्नान और दान करने से व्यक्ति को पुण्य लाभ मिलता है. पितर खुश होते हैं और आशीर्वाद देते हैं.

Share this Article
Leave a comment