अमरनाथ यात्रा : तीर्थयात्रियों का तीसरा जत्था रवाना, जय बाबा बर्फानी के जयकारों के साथ जम्मू आधार शिविर से निकले हजारों श्रद्धालु

admin
1 Min Read
Ganderbal: Pilgrims enroute to the holy cave shrine of Amarnath from the Baltal base camp during the annual Amarnath Yatra, in Ganderbal district, Saturday, June 29, 2024. The yatra began on Saturday as the first batch of pilgrims left the twin base camps in Baltal and Nunwan to start their journey to the 3,880-metre-high cave shrine in the south Kashmir Himalayas, officials said. (PTI Photo/S. Irfan) (PTI06_29_2024_000027A)

जम्मू (deshabhi.com).दक्षिण कश्मीर हिमालय स्थित गुफा मंदिर में पवित्र हिम शिवलिंग के दर्शनों के लिए जम्मू में भगवती नगर आधार शिविर से 6,619 श्रद्धालुओं का तीसरा जत्था रवाना हुआ। अधिकारियों ने बताया कि 52 दिन की वार्षिक अमरनाथ यात्रा के पहले दिन, करीब 14,000 श्रद्धालुओं ने 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर में बाबा बर्फानी के दर्शन किए। यह यात्रा अनतंनाग में पहलगाम और गंदेरबल जिले में बालटाल मार्ग से शुरू हुई।

अधिकारियों ने बताया कि रविवार तड़के 3 बजकर 50 मिनट और 4 बजकर 45 मिनट के बीच दो समूहों में तीसरा जत्था 319 वाहनों पर सवार होकर निकला। तीसरे जत्थे में 1,141 महिलाएं भी हैं। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के रवाना होने के समय जम्मू में बारिश हो रही थी।

Share this Article
Leave a comment