छत्तीसगढ़ में मानसून की चाल हुई धीमी, सामान्य से 41 प्रतिशत बारिश कम हुई, आज और कल बारिश की संभावना

admin
1 Min Read

रायपुर (deshabhi.com)। छत्तीसगढ़ में मानसून की चाल बेहद धीमी हो गई है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश के हर जिलों में बारिश हुई है. वहीं मौसम विभाग ने आज भी कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. 29 जून तक प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. इससे आने वाले दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है.

मानसून पहुंचने में हुए विलंब के चलते छत्‍तीसगढ़ में अभी तक सामान्य से 41 प्रतिशत बारिश कम हुई है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में अभी तक 95.4 मिमी बारिश हुई है, जबकि अभी तक की स्थिति में 160.9 मिमी बारिश होनी चाहिए थी.

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सरगुजा, जशपुर और गरियाबंद में सबसे कम बारिश हुई है. सरगुजा जिले में सामान्य से 77 प्रतिशत कम, जशपुर जिले में सामान्य से 74 प्रतिशत कम तथा गरियाबंद जिले में सामान्य से 60 प्रतिशत कम बारिश हुई है. इसी प्रकार रायपुर जिले में भी सामान्य से 13 प्रतिशत बारिश कम हुई है. अभी तक रायपुर जिले में 119 मिमी बारिश ही हुई है.

Share this Article
Leave a comment