दिल्ली (deshabhi.com)। 18वीं लोकसभा का पहला सेशन 24 जून से शुरू होगा। लोकसभा में 24 और 25 जून को नए सांसद शपथ लेंगे। इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भर्तृहरि महताब को लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है। जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान के अनुच्छेद 95(1) के तहत भर्तृहरि महताब, सदस्य, लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर को नियुक्त किया है। प्रोटेम स्पीकर की देखरेख में ही लोकसभा के स्पीकर का चुनाव होगा।
बता दें कि 18वीं लोकसभा का पहला सेशन 24 जून से शुरू होगा और 3 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान 24 और 25 जून को नए सांसद शपथग्रहण करेंगे। इसके बाद 26 जून को लोकसभा के स्पीकर का चुनाव होगा। स्पीकर के चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सरकार के मंत्रियों का परिचय सदन से कराएंगे। 27 जून को राज्यसभा और लोकसभा का संयुक्त सत्र बुलाया जाएगा। इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण होगा।
गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित हुए थे। 9 जून को नई सरकार ने शपथग्रहण किया। नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने। लोकसभा चुनावों में एनडीए को 293 सीटों पर जीत मिली है। जबकि इंडी गठबंधन को 234 सीटों पर जीत मिली है। 17 सीटें अन्य के खाते में गई हैं।