जम्मू के कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

admin
2 Min Read

जम्मू (deshabhi.com)। जम्मू-कश्मीर में रियासी के बाद अब कठुआ में आतंकी हमला हुआ है। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सेना के जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान जारी है। जम्मू पुलिस के मुताबिक, कठुआ के हीरानगर सेक्टर के सैदा सुखल गांव में आतंकवादियों ने गोलीबारी की। सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। बता दें कि रविवार को आतंकियों ने घात लगाकर श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैवल बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि 40 श्रद्धालु घायल हो गए थे।

उल्लेखनीय है कि आतंकवादियों ने श्रद्धालुओं को शिव खोरी मंदिर से कटरा में माता वैष्णों देवी मंदिर ले जा रही 53 सीट वाली बस पर पोनी इलाके में तेरयाथ गांव के पास रविवार को गोलीबारी कर दी थी। हमले के बाद बस खाई में जा गिरी थी। वाहन में उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली के श्रद्धालु सवार थे।

सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों को संदेह है कि पाकिस्तानी आतंकवादी राजौरी और रियासी के पहाड़ी इलाकों में छुपे हुए हैं और उन्होंने क्षेत्र में तलाश अभियान तेज कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि वे सुरक्षित संचार के माध्यम से पाकिस्तान की आईएसआई से निर्देश ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऐसी रिपोर्ट हैं कि आतंकियों के एक स्थानीय मददगार सहित चार आतंकवादी इस हमले में शामिल थे जिसे लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अबू हमजा के निर्देश पर अंजाम दिया गया।

Share this Article
Leave a comment