बलौदाबाजार (deshabhi.com)। गिरौदपुरी के जैतखाम में तोड़फोड़ से आक्रोशित सतनामी समाज ने बलौदाबाजार में आज उग्र प्रदर्शन किया. समाज के हजारों लोगों ने कलेक्ट्रेट-एसपी दफ्तर का घेराव कर उसे आग के हवाले कर दिया. परिसर में खड़ी सैकड़ों गाड़ियों सहित दमकल की दो गाड़ियों पर आग लगा दी. वहीं झूमाझटकी और पथराव से कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. इस मामले में एसपी सदानंद कुमार ने कहा है कि घटना का वीडियो हमारे पास है. इसके आधार पर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
कलेक्टर और एसपी दफ्तर में आगजनी की घटना के बाद आसपास के जिलों से पुलिस बल बुलाया गया है. वहीं रायपुर रेंज आईजी अमरेश कुमार मिश्रा भी घटना स्थल पहुंचे हैं. इस मामले में एसपी सदानंद कुमार ने कहा है कि समाज के पदाधिकारियों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन का आश्वासन दिया था. तीन से 4 हजार लोग आने की बात कही गई थी पर इससे ज्यादा 5 से 6 हजार लोग पहुंचे थे.
                    
				            
															