लोहा चोरों की नजर से अब स्कूल भी नहीं बचा,आत्मानंद स्कूल में लगी बेरिकेडिंग को चोरों ने किया क्षतिग्रस्त

admin
2 Min Read

अर्जुनी (deshabhi.com)। ग्राम पंचायत अर्जुनी के स्वामीआत्मानंद इंगलिश मीडियम स्कूल परिसर में बने नवनिर्मित भवन में लगे स्टील बेरिकेडिंग को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी के उद्देश्य से तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है । यह मामला बीते रात की घटना है, जानकारी के मुताबिक गांव के कुछ युवाओं के द्वारा अज्ञात चोर को स्कूल के बेरिकेड्स को तोड़ते हुए देखा गया तत्काल चोर को पकडने की कोशिश किया गया लेकिन चोर भाग निकले । बता दे कि अर्जुनी में नशे के आदि बन चुके कम उम्र के बच्चे नशा का सामान खरीदने के लिए जिसमे खास कर गांजा पिने वाले इस प्रकार के हरकतों को अंजाम देते है और अर्जुनी के कबाड़ी दुकान में बेचकर नशा करते है वंही इन कबाड़ी दुकान संचालको द्वारा औने-पौने दामो में समान खरीदा जाता है जिस पर पुलिस विभाग द्वारा टीम गठित कर दुकानों पर छापामार कार्यवाई करने की आवश्यकता है, उक्त घटना की जानकारी विद्यालय के प्राचार्य खूबचंद सरसिंहा को दिया गया। वंही इन चोरो के द्वारा उक्त भवन को क्षतिग्रस्त कर लाखो का चूना लगाने का प्रयास अभी तक जारी है , शिकायत के बावजूद अभी तक किसी भी प्रकार की करवाई नही होना किसी बड़े घटना घटने की इंतजार में है

लोहा चोर गिरोह सक्रिय

क्षेत्र में बढ़ते अपराध का स्तर बढ़ने से चोरी के वारदातों में काफी इजाफा हो रहा है जिसमे सबसे अधिक लोहे की चोरी का है यह गिरोह दुकानों में लगे साइन बोर्ड सरिया शासकीय संसाधनो को भी नही बख्स रहे है ,वंही गांव में बाहरी राज्यो से डेरा वाले यँहा महीनों सालो भर अपना बसेरा बनाये बैठे है जिस पर पंचायत हुक्मरानों द्वारा गांव के व्यवस्था को ताक में रखकर इन पर कार्यवाई नही किया जाता है जो सोचने वाली बात है। जिस पर ग्रामीणों द्वारा तत्काल कार्यवाई करने की बात कही है।

Share this Article
Leave a comment