रायपुर (deshabhi.com)। फैकल्टी और विभिन्न सुविधाओं की कमी के कारण राजधानी के पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. नेशनल मेडिकल कमीशन ने इन्हीं मामलों में प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेज जैसे बिलासपुर, कोरबा पर भी जुर्माना लगाया गया. जानकारी के मुताबिक मेडिकल कॉलेज रायपुर में कई विभागों में फैकल्टी, रेसीडेंट व ट्यूटर की कमी है. ओपीडी में मरीजों की संख्या, लैब की जांच मानकों पर नहीं है. इसके अलावा भी कई बिंदुओं पर कमियां पाई.
इसे लेकर एनएमसी ने पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी देते हुए कहा है कि क्यों न आपकी सीटें कम कर दी जाए. इस मामले में कॉलेज प्रबंधन ने चिकित्सा शिक्षा संचालनालय को एनएमसी की रिपोर्ट के आधार पर जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराए हैं. संचालनालय द्वारा एनएससी को पत्र लिखकर कहा है कि जल्द कमियां दूर कर ली जाएंगी. रायपुर मेडिकल कॉलेज में वर्तमान में यूजी की 230 सीटें हैं. यह प्रदेश का सबसे पुराना मेडिकल कॉलेज है.