० प्रोजेक्ट में लगे एल एन वी टी कंपनी ने लिया प्रोजेक्ट खड़ा करने का ठेका
रूपेश वर्मा,अर्जुनी (deshabhi.com)।स्थानीय अंबुजा अडानी सीमेंट संयंत्र के विस्तार परियोजना प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं मजदूरों को संयंत्र के सुरक्षा अधिकारी ने मजदूरों के पास सुरक्षा किट नहीं होने के कारण लाइन 3 गेट के पास रोका । संयंत्र के प्रोजेक्ट में ठेकेदार द्वारा सुरक्षा किट में कोताही बरतने के कारण 200 मजदूरों को संयंत्र जाने से मेन गेट में 2घटे रोक दिया गया था । मजदूरों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं करने के कारण संयंत्र के सुरक्षा अधिकारी ने गेट नहीं रोक लिया है।
ठेकेदार द्वारा प्रोजेक्ट में भारी भरकम काम लिया गया है परंतु सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है जिसके कारण संयंत्र में लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। ठेकेदार द्वारा मजदूरों पर दबाव डालकर काम कराया जा रहा है सुरक्षा के नाम पर सिर्फ और सिर्फ कुछ ही उपकरण उपलब्ध कराया जा रहे हैं जिससे संयंत्र में लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। प्रोजेक्ट में लगे एल एन वी टी कंपनी के द्वारा प्रोजेक्ट खड़ा करने के लिए ठेका लिया गया है । एल एन वी टी कंपनी के द्वारा अन्य ठेकेदारों को पेटी कॉन्टैक्ट में काम दिया गया है जिससे पेटी कंट्रैक्टर मजदूरों को सुरक्षा किट उपलब्ध नहीं कर रहे हैं। जिसके फल स्वरुप संयंत्र में लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। मजदूरों को संयंत्र में जाने से पहले ठेकेदार द्वारा सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराना होता है जिसमें सेफ्टी शूज, इयर प्लग, हैंड ग्लव्स, चश्मा, हेलमेट आदि आने को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराना आवश्यक होता है। मजदूरों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा प्रोजेक्ट खड़ा करने के लिए काफी दबाव डाला जाता है जल्दबाजी के चक्कर में मजदूर अपनी जान दे रहे हैं और दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। ठेकेदार द्वारा अधिक लाभ अर्जित करने के चक्कर में संयंत्र में लगे मजदूरों लगातार शोषण किया जा रहा है संयंत्र से काम लेकर पेटी कॉन्टैक्टरो को काम दिया जा रहा है ।
बताया जाता है कि एल एन वी टी कंपनी पास के दर्जनों पेटी कॉन्टैक्टर काम करते हैं जिनके पास काम का अनुभव भी नहीं है। संयंत्र गेट के पास मजदूर को रोकने का यह माजरा तब दिखाई दिया जब संयंत्र के अंदर दिन शनिवार को मजदूर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जाता है कि एल एन वी टी ठेकेदार के अंतर्गत दिन शनिवार को रात में फ्री हीटर के पास साइक्लोन में स्पाइडर कटिंग के दौरान मजदूर विजय पटेल उम्र 21 वर्ष एमपी मैहर बाएं पैर में एंगल गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया था । जिसे तत्काल जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है जहां से मजदूर को रायपुर रेफर किया गया है। यह पहली दफा नहीं है कि जब संयंत्र के अंदर दुर्घटना हुई हो संयंत्र के अंदर लगातार चार महीना में यह छठवीं घटना है संयंत्र के अंदर लगातार दुर्घटनाएं होने का सिलसिला 4 महीना से चल रहा है जो रुकने का नाम नहीं ले रहा है। संयंत्र के अधिकारियों की लापरवाही का खामीयाजा मजदूरों को भुगतना पड़ रहा है
इस संबंध में प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं एल एन बी टी कंपनी के एच आर एम हेड उमेश ने बताया कि। मजदूरों के पास सुरक्षा उपकरण नहीं होने के कारण संयंत्र के सुरक्षा अधिकारी ने गेट में रोक लिया था सुरक्षा उपकरण उपलब्ध होने के बाद मजदूरों को कम पर भेजा गया है।