लोकसभा चुनाव : छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों में 3 बजे तक 58.19% हुआ मतदान, जानिए लोकसभावार आंकड़े

admin
1 Min Read

रायपुर (deshabhi.com)। छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के लिए 7 लोकसभा सीटों रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, दुर्ग, जांजगीर-चांपा और सरगुजा के लिए मतदान जारी है। दोपहर 3 बजे तक 58.19% मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा मतदान अभी तक रायगढ़ में 67.87% हुआ है। जबकि सबसे कम बिलासपुर में 50.76% मतदान हुआ है। अंतिम चरण के चुनाव में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 168 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन प्रत्याशियों की किस्मत 1 करोड़ 39 लाख1 हजार 285 मतदाता तय करेंगे। तीसरे चरण में 82 हजार जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। खास बात यह है कि प्रदेश में पहली बार प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स को भी चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है। मनेन्दगढ़ में भाजपा की नेता रश्मि सोनकर ने पोलिंग बूथ पर जाकर सबसे पूछा की किसे वोट कर रहे हैं। कांग्रेस का आरोप है कि यह आचार संहिता का उल्लंघन है। कार्रवाई होनी चाहिए।

कहां कितना हुआ मतदान

बिलासपुर लोकसभा – 50.76 %

दुर्ग लोकसभा – 58.06 %

जांजगीर चम्पा लोकसभा – 55.38 %

कोरबा लोकसभा – 62.14 %

रायगढ़ लोकसभा – 67.87 %

रायपुर लोकसभा – 51.66 %

सरगुजा लोकसभा – 65.31 %

Share this Article
Leave a comment