श्री बजरंग कंपनी में किलन के ऊपर जाली से गिरने पर एक युवक की मौत,परिजनों ने कंपनी प्रबंधन पर लगाया आरोप

admin
2 Min Read

० परिजन मृतक के शव को गेट के सामने रखकर उचित मुआवजे को लेकर प्रदर्शन

तिल्दा- नेवरा (deshabhi.com)। बीती रात्रि लगभग 9.30 बजे ग्राम टंडवा स्थित श्री बजरंग पॉवर स्पात कंपनी में काम करते वक्त ग्राम टंडवा निवासी ठेका कम्पनी के कार्यरत मजदूर पारसमनी यदु पिता स्व पंचराम यदु 19 वर्ष का उपर किलन के जाली में गिरने से तत्काल मृत्यु हो गई, कंपनी प्रबंधन द्वारा मृतक युवक को तत्काल मिशन अस्पताल तिल्दा में लाकर रखवा दिए।


आज सुबह परिजनों व ग्रामीणों को जानकारी होने पर सभी मिशन अस्पताल तिल्दा पहुंचे। जहां ठेकेदार ग्राम टंडवा निवासी राम साय बंजारे व कंपनी प्रबंधन के 2 लोग भी अस्पताल पहुंचे।साथ ही टंडवा के सरपंच प्रतिनिधि, तुलसी सरपंच गुलाब यदु, पूर्व सरपंच कृष्णा वर्मा आदि भी मौजूद रहे व परिजनों साथ कंपनी प्रबंधन द्वारा उचित मुआवजे की जा रही थी।

कंपनी प्रबंधन पहले 7 लाख, फिर, 12 लाख रुपए मुआवजा देने की बात कही जन्हा परिजन इंकार करते रहे। फिर कंपनी प्रबंधन 14 लाख पर उतर आई फिर भी परिजन नही माने, साथ ही सरपंचों ने मृतक के परिजनों से बात कर बीच का रास्ता निकालते हुए 25 लाख रुपए मुआवजा व मृतक युवक की मांसी को पेंशन की बात कही।
समाचार लिखे जाने तक दोपहर 1 बजे तक कंपनी प्रबंधन मांग नही माने है। साथ ही मिशन अस्पताल तिल्दा में गहमा गहमी जारी है।

मृतक युवक था घर का इकलौता कमाने वाला

मृतक युवक 19 वर्षीय पारसमनी अपने घर का इकलौता कमाने वाला था, उसका परिवार बेहद गरीब है, घर में मां सहित 2 बहने और एक छोटा भाई है। अब उस गरीब परिवार के सामने रोजी रोटी की चिंता व्याप्त हो गई है।

Share this Article
Leave a comment