तीन लोकसभा सीटों में 3 बजे तक 63.92 प्रतिशत हुआ मतदान, जानें जिलेवार वोटों का प्रतिशत

admin
2 Min Read

रायपुर (deshabhi.com)। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर 3 लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. अब तक 63.92 प्रतिशत मतदान हुआ है. हालांकि तीनों ही लोकसभा के 5 विधानसभा क्षेत्रों में 3 बजे मतदान खत्म हो गया. इनमें राजनांदगांव का मोहला-मानपुर, कांकेर लोकसभा के भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, केशकाल, कांकेर और महासमुंद लोकसभा के बिंद्रानवागढ़ के 9 बूथ शामिल हैं. इन जगहों पर बूथ पर मौजूद लोग ही मतदान कर सकेंगे. बाकी स्थानों पर शाम 6 बजे तक मतदान चलेगा.

तीन बजे तक तीनों सीटों पर 63.92 प्रतिशत मतदान हुआ है. दूसरे चरण में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 41 प्रत्याशी मैदान में है. इन प्रत्याशियों की किस्मत 52,84,938 मतदाता तय करेंगे. दूसरे चरण के चुनाव में सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ में 2 लाख 22 हजार जवानों की तैनाती की गई है.

पहले चरण की वोटिंग की तरह इस बार भी मतदान पर रायपुर के अलावा दिल्ली से भी निर्वाचन आयोग नजर रख रहा है. वेब कास्टिंग (ऑनलाइन) से मतदान केंद्रों की निगरानी की जा रही है. गलती दिखने पर संबंधित नोडल को तत्काल एक्शन लेने का निर्देश दिया जाएगा.

जानिए विधानसभावार मतदान प्रतिशत
कांकेर लोकसभा

अंतागढ़ – 65.00 %

भानुप्रतापपुर – 68.00 %

डौंडीलोहारा – 65.57%

गुण्डरदेही – 65.52%

कांकेर – 69.10%

केशकाल – 71.08 %

संजारी बालोद – 65.67 %

सिहावा – 70.75%

महासमुंद लोकसभा

बसना – 63.69%

बिन्द्रानवागढ़ – 71.03%

धमतरी – 62.52%

खल्लारी – 59.83%

कुरूद – 63.08%

महासमुंद –58.96 %

राजिम – 63.16%

सरायपाली – 63.68%

राजनांदगांव लाेकसभा

डोंगरगांव – 58.40%

डोंगरगढ़ – 55.00%

कवर्धा – 59.84%

खैरागढ़ – 67.25 %

खुज्जी – 65.80 %

मोहला मानपुर – 71.00 %

पंडरिया – 57.70 %

राजनांदगांव – 60.31 %

Share this Article
Leave a comment