मंत्री रामविचार नेताम ने दिया विवादित बयान ,भाजपा का विरोध करने वालों को बताया राक्षस ,कहा -मोदी का विरोध मतलब श्रीराम का विरोध

admin
1 Min Read

अंबिकापुर (deshabhi.com)। लोकसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने ऐसा बयान दे दिया है, जिसकी पूरे प्रदेश में चर्चा हो रही है. उन्होंने भाजपा का विरोध करने वालों राक्षस बताने के साथ कहा कि मोदी जी का विरोध करना मतलब श्रीराम का विरोध करना है. हम 400 पार होकर रहेंगे, चाहे कोई भी आ जाए. इसे भी पढ़ें : चुनाव में फिर उभर आया खैरागढ़ राज परिवार का विवाद, देवव्रत सिंह की पहली पत्नी के प्रचार पर दूसरी पत्नी को आपत्ति, वीडियो के जरिए लोगों को दिया यह संदेश…

सरगुजा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणी महाराज की नामांकन रैली के दौरान कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने मीडिया से चर्चा में कहा कि सूर्पनखा, दुःशासन, अहिरावण, कंस तक छत्तीसगढ़ में चुनाव के दौरान पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही बीजेपी को रामा दल बताते हुए कहा कि रामा दल का काम काफी बढ़ा गया है. और यह विजयी रथ है, यह रुकने वाला नहीं है.

Share this Article
Leave a comment