रायपुर (deshabhi.com)। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारियां जोरों पर है। पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए दिग्गजों को प्रदेश दौरा जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। जहां वे प्रियंका गांधी की जनसभा की तैयारियों का जायजा लेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
बता दें कि आज कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। दोपहर 2.30 बजे वे रायपुर पहुंचेंगे। जहां वे एयरपोर्ट से ही सीधे राजनंदगांव के लिए रवाना होंगे। राजनंदगांव और दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर प्रियंका गांधी की जनसभा की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही वे लोकसभा चुनावा के मद्देनजदर जनसभा को संबोधित करेंगे साथ ही प्रत्याशों में चुनावी हुंकार भरेंगे।
 
                     
				             
													
 
             
         
         
        