‘हमारी मुखबिरी की, तो लगा दिया ठिकाने…’ बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के बाद नक्सलियों ने लगाए पोस्टर

admin
2 Min Read

नारायणपुर (deshabhi.com)।छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के दंडवंड में मंगलवार रात 11 बजे माओवादियों ने भाजपा कार्यकर्ता पंचमदास मानिकपुरी की हत्या कर दी। वे दंडवंड गांव में उपसरपंच थे। हत्या के बाद क्षेत्र में माओवादियों ने पोस्टर चस्पा कर पेम्फलेट भी फेंके। जिसमें भाजपा के कार्यकर्ता मानिकपुरी पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप है।

माओवादियों के द्वारा गांव में चस्पा किए पोस्टर पर लिखा है कि नारायणपुर जिला ग्राम दंडवंड पंचायत का भाजपा नेता उप सरपंच पंचमदास जनविरोधी भ्रष्टाचार और पुलिस मुखबिर गोपनीय सैनिक की तरह काम करता था। इसे लेकर उसे कई बार चेतावनी दी गई थी लेकिन नहीं सुधरने के कारण जनता के निर्णय पर हमारी पीएलजीए ने उसे मौत की सजा दी। इसके साथ ही उसमें भाजपा और आरएसएस विरोधी नारे भी लिखे गए हैं।

बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के बाद नक्सलियों ने कांग्रेस नेता अमित भद्र और सरपंच बिसेल नाग पर माइंस की दलाली का आरोप लगाते हुए जान से मारने की धमकी दी। नक्सलियों ने ये बैनर अमित भद्र के घर से 100 मीटर दूर लगाया। बैनर में नक्सलियों ने भाजपा नेता सागर साहू और रतन दुबे की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए माइंस और ट्रक परिवहन बंद करने की बात कही है। इस बीच पुलिस ने सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है। नक्सली कांग्रेस के दोनों नेताओं को पहले भी जान से मारने की धमकी दे चुके हैं।

Share this Article
Leave a comment