भारतीय इतिहास में 1997 राजनीतिक अस्थिरता का दौर था।. 11 अप्रैल साल 1997 ये वो तारीख थी जब तात्कालिक प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा (Former Prime Minister HD Deve Gowda) की 13 दलों से समर्थन प्राप्त सरकार महज 10 महीनों के भीतर गिर गई थी. दरअसल उस समय लोकसभा चुनाव में ‘जनता दल’ (‘Janta Dal’) को महज 46 सीटें मिली थीं. इसके बावजूद एचडी देवगौड़ा 13 दलों के समर्थन से PM बने थे. उन्हें प्रधानमंत्री बने 10 महीने हो चुके थे. 11 अप्रैल को देवगौड़ा सरकार को विश्वास मत साबित करना था, लेकिन वो इसे साबित नहीं कर सके. और इस तरह उनकी सरकार गिर गई थी. सदन में पेश हुए विश्वास मत प्रस्ताव के पक्ष में महज 158 सदस्यों ने वोट किया, जबकि विरोध में 292 वोट पड़ें थे.
इतिहास के दूसरे अंश में बात सिनेमा जगत के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार यानी ‘ऑस्कर अवार्ड’ (‘Oscar Award’) की करेंगे. 11 अप्रैल 1983 को 55वां ऑस्कर अवॉर्ड समारोह हुआ था. इसमें बेन किंग्स्ले की फिल्म ‘गांधी’ (Ben Kingsley’s film ‘Gandhi’) पूरे समारोह में छाई रही. किंग्स्ले ने इस फिल्म में महात्मा गांधी का किरदार निभाया था. इस फिल्म को 11 श्रेणियों में ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया जबकि फिल्म ने कुल 8 ऑस्कर अवॉर्ड जीते थें.
इतिहास के तीसरे और आखिरी अंश में बात तकनीकी की करेंगे. 11 अप्रैल साल 1976 ये वो दिन था जब पहला एपल कंप्यूटर जारी किया गया था. ख़ास बात ये थी कि इस कंप्यूटर को कंपनी के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) और स्टीव वॉजनिएक (Steve Wozniak) ने अपने हाथों से बनाया था. बाद में जब इस कंप्यूटर की नीलामी की गई तो इसकी कीमत 4 लाख डॉलर यानी करीब 2 करोड़ 97 लाख रही.
देश-दुनिया में 11 अप्रैल का इतिहास
1984: गायिका शिल्पा राव का जन्म हुआ.
1981: भाबी जी घर पर हैं फेम शुभांगी अत्रे का इंदौर में जन्म हुआ.
1977: हिन्दी साहित्यकार पद्मश्री फणीश्वर नाथ ‘रेणु’ का निधन हुआ.
1961: नाजी युद्ध अपराध के लिए एडॉल्फ इचमन के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई इजराइल में शुरू हुई.
1937: भारतीय टेनिस खिलाड़ी रामनाथन कृष्णन का जन्म हुआ.
1921: रेडियो पर खेलों की पहली लाइव कमेंट्री का प्रसारण किया गया.
1869: महात्मा गांधी की पत्नी कस्तूरबा गांधी का पोरबंदर में जन्म हुआ.
1827: समाज सुधारक, लेखक, दार्शनिक तथा क्रान्तिकारी ज्योतिराव गोविंदराव फुले यानी ज्योतिबा फुले का जन्म हुआ.