मकान में वृद्ध महिला की जिंदा जलकर मौत, बेटे से पुलिस कर रही है पूछताछ

admin
2 Min Read

रायपुर (deshabhi.com)। राजधानी रायपुर के खरोरा क्षेत्र के एक मकान में महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त 65 वर्षीय महिला घर पर अकेली थी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है. हालांकि ये घटना संदेहास्पद है, मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, खरोरा थाना क्षेत्र के बाना गांव में एक घर में सो रही 65 वर्षीय महिला अपने बिस्तर पर जिंदा जल गई और उसकी मौत हो गई. बीते बुधवार की रात 9 बजे घटना की पुलिस को सूचना मिली कि बाना गांव में एक घर से धुआं उठ रही है. जिसकी सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. वहीं घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. जब पुलिस ने लोगों से पूछा तो लोगों ने बताया कि घर के अंदर महिला की आग में जलकर मौत हो गई है. जिसके बाद पोलइ घर के अंदर घुसी जहां देखा तो 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला बिशबाशा बाई साहू की अधजली लाश बिस्तर से गिरकर फर्श पर पड़ी हुई थी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मामले में यह भी पता चला है कि मृतिका महिला का बेटा टीकाराम साहू घटना वाले दिन सुबह दूसरे गांव चला गया था. उसकी मां घर में अकेली थी. मामला हत्या का है या हादसा है इसपर दोनों एंगल से जांच की जा रही है. इस केस में फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स से भी मदद ली जा रही है.

Share this Article
Leave a comment