जीएसटी की टीम ने पकड़ा 3 लाख 42 हजार का पान मसाला

admin
1 Min Read

महासमुंद (deshabhi.com)। राज्यकर विभाग की टीम ने जिले मने जीएसटी चोरी का भांडा फोड़ करते हुए एक आटो में भरकर से भारी मात्रा में राज श्री पान मसाला जब्त किया है. इस कार्रवाई में अधिकारियों ने 3 लाख 42 हजार का माल सीज किया है. यह पान मसाला राधा रानी जनरल स्टोर पिथौरा के संचालक का बताया जा रहा है.

परिवहन संबंधी वैधानिक दस्तावेज नहीं होने पर जीएसटी की टीम ने माल जब्त किया है। शहर का नाका क्षेत्र में एक लोडिंग से भारी मात्रा में राजश्री पान मसाला जब्त किया। इसे बाद में गाडी को थाने पर रखवा दिया गया। जीएसटी विभाग के अधिकारी ने पान मसाले के दस्तावेजों की जांच की तो पाया कि सारा का सारा माल महासमुंद निवासी का है। साथ ही जब्त पान मसाले को हवाले के तौर पर ले जाया जा रहा था। पकड़े गए पान मसाले की बिल्टी थी। बताया जाता है कि पुलिस के चेकिंग के दौरान वाहन चालक ने लोडिंग को भगाकर ले जाने का प्रयास किया पर बाद में उसे पकड़ लिया गया।

Share this Article
Leave a comment