नक्सलियों ने बीजापुर में मचाया आतंक, बीजेपी नेता पर किया जानलेवा हमला, अस्पताल में मौत

admin
1 Min Read

बीजापुर(deshabhi.com)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में एक बार फिर से नक्सलियों ने कायराना करतूत करते हुए भाजपा नेता पर जानलेवा हमला कर मौत के घाट उतार दिया है. घटना से इलाके में हड़कंप मच गई है. बताया जा रहा है कि शादी समारोह में शामिल होने गए जनपद सदस्य और सहकारिता प्रकोष्ठ समिति के संयोजक तिरुपति कटला पर नक्सलियों ने प्राणघातक हमला किया है. जिसमें वह गभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही मौत हो गई. यह पूरा मामला तियानार थाना क्षेत्र का है।


बता दें कि प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा के शांति वार्ता प्रस्ताव के बीच नक्सलियों के स्माल एक्शन की टीम ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. हाल ही में गृहमंत्री ने नक्सलियों से बातचीत करने की पहल की थी. इस बीच आज माओवादियों ने जनपद सदस्य और सहकारिता प्रकोष्ठ समिति के संयोजक तिरुपति कटला पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. तिरुपति कटला शादी समारोह में शामिल होने तोयनार गांव गए हुए थे. समारोह से निकलते वक्त नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया।

Share this Article
Leave a comment