रवान(deshabhi.com)। स्थानीय अंबुजा अडानी सीमेंट संयंत्र में ठेकेदार श्रमिक राज कुमार ग्राम खैरताल का संयंत्र के कैंटीन को पेंटिंग करते हुए सीढ़ी से गिरकर दुर्घटना का शिकार हो गया । सीढ़ी व ऊंचाई से गिरने के कारण उसके पैरों में गंभीर चोटे आई हैं जिसे रायपुर के नारायणा हॉस्पिटल में भरती कराया गया है घटना कल बुधवार दोपहर 3:00 बजे की है राजकुमार स्थानीय ठेकेदार सरोज कंट्रक्शन में काम करता था । बताया जाता है कि पेंटिंग का काम 12 से 15 फीट ऊंचे दीवार में चल रहा था संयंत्र में 6 फीट के ऊपर से सेफ्टी बेल्ट व सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करना अनिवार्य हो जाता है परंतु ठेकेदार व संयंत्र के अधिकारियों के लापरवाही के कारण मजदूर को दुर्घटनाग्रस्त होना पड़ रहा है दुर्घटना के समय संयंत्र के अधिकारी व ठेकेदार द्वारा आनन -फानन में जिला मुख्यालय उपस्थित जिला चिकित्सालय लाया गया जहां से उसे नारायणा हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है साथ में काम कर रहे हैं मजदूरों ने बताया कि पैर ऊंचाई से गिरने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है पैर का हड्डी बाहर आ गया है.
संयंत्र में यह पहली घटना नहीं है संयंत्र में कई बार ऐसी घटनाएं दोहराई जाती हैं संयंत्र के अधिकारी बाकायदा सुरक्षा पूर्ण होने की खोखली बातें करते हैं परंतु संयंत्र में घटना होना इन खोखली बातों को उजागर करती है, कि संयंत्र में किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है जिसके कारण आए दिन मजदूरों को दुर्घटनाग्रस्त होना पड़ रहा है लगभग एक माह पूर्व पैकिंग प्लांट साइड में रेलवे से दुर्घटनाग्रस्त होकर मजदूर को जान गवाना पड़ गया था।
संयंत्र में दुर्घटना कई बार हो चुकी है परंतु संयंत्र के अधिकारी सुरक्षा के प्रति जिम्मेदार नजर नहीं आ रहे हैं, कागजों में सुरक्षा के प्रति बड़ी-बड़ी बातें करते हैं वही जमीनी स्तर में सुरक्षा के सारे वादे धुंधले नजर आते हैं । संयंत्र के अधिकारी बार-बार अपने गलतियों से बाज नहीं आ रहे हैं जिसका खामियाजा मजदूरों को भुगतना पड़ रहा है बताया जाता है कि यह दुर्घटना सुरक्षा चूक के कारण हुई है अगर ठेकेदार या अधिकारियों द्वारा सुरक्षा का पुख्त इंतजाम किया जाता तो यह घटना घटित नहीं होता । संयंत्र में छोटी-मोटी सुरक्षा चूक के कारण दुर्घटनाएं होती रहती है जिसे संयंत्र सुरक्षा का हवाला देते हुए जानकारी नहीं देते हैं। इसके अलावा संयंत्र के अधिकारी ओवर लोडिंग साइड में मजदूरों को काम करने के लिए बाध्य करते रहते हैं जहां दुर्घटना होने का हमेशा संभावना बना रहता है ऐसे स्थान में नियमता चिन्हित कर कार्य बंद कर देना चाहिए परंतु संयंत्र के अधिकारी ऐसी जगह पर मजदूरों को काम करा कर जाम जोखिम में डाल रहे हैं संयंत्र के अधिकारी दुर्घटना के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी देने से कतराते हैं वही बात करना भी मुनासिब नहीं समझते फोन लगाने पर फोन उठना भी उचित नहीं समझते।
इस संबंध में एच आर एम हेड असिस्टेंट ने कहा कि दुर्घटना तो हुई है जिसकी जांच की जा रही है मजदूर को हमारे तरफ से पूरा सहयोग दिया जाएगा