दंतेवाड़ा : नक्सलियों और जवानों के बीच हुई मुठभेड़ , बड़ी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामान बरामद

admin
1 Min Read

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के रामपुर गांव के पास नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद जवानों ने घटनास्थल से नक्सली सामान भी बरामद किया। मिली जानकारी के अनुसार, जवानों को सूचना मिली थी कि, रामपुर गांव के पास दरभा डिवीजन और पश्चिम बस्तर डिवीजन के बड़े नक्सली मौजूद हैं। सूचना मिलने के बाद बस्तर फाइटर्स, CRPF 230 यंग प्लाटून और DRG के जवान रवाना हुए थे। इसके बाद वहां पर मुठभेड़ हुई।


मुठभेड़ के बाद जवानों ने घटनास्थल से 2 बंदूक,1 क्लेमोर बम, 2 BGL सेल, 3 टिफिन बम, इलेक्ट्रॉनिक वायर, डेटोनेटर, नक्सली वर्दी और दस्तावेज बरामद किया। वहीं बीजापुर के गुण्डम कैम्प से DRG, STF, CRPF153, और CoBRA 210 की टीम एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी। इस दौरान उन्होंने 5-5 किलो के तीन आईईडी बरामद किया। इनमें दो प्रेशर आईईडी और 1 एंटी हैंडलिंग आईईडी है। सुरक्षाबलों ने अपनी सतर्कता और सूझबूझ से नक्सलियों के नापाक इरादों पर पानी फेर दिया।

Share this Article
Leave a comment