शराब घोटाले मामले में अरुणपति त्रिपाठी को मिली अंतरिम जमानत ,मई 2023 से हैं जेल में

admin
1 Min Read

रायपुर(deshabhi.com)। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार में आबकारी विभाग के विशेष सचिव और छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन के एमडी रहे अरुणपति त्रिपाठी को जमानत मिल गई है। शराब घोटाले मामले में अरुणपति त्रिपाठी मई 2023 से जेल में थे। एपी त्रिपाठी के जमानत पर सुनवाई बुधवार को हुई और गुरुवार को इसका आदेश हुआ है। वहीं, महादेव मामले में जेल में बंद कारोबारी अनिल दम्मानी को भी मेडिकल ग्राउंड के आधार पर अंतरिम जमानत मिल गई है।

हाईकोर्ट से दोनों को जमानत मिली है। अनिल दम्मानी का जमानत आदेश बुधवार को हुआ था, जिसके आधार पर गुरुवार को वे जेल से बाहर भी आ गए हैं। 12 अप्रैल की शाम 4 बजे से पहले अनिल दम्मानी को स्पेशल कोर्ट में सरेंडर करना होगा। 8 हफ्तों के लिए उन्हें अंतरिम राहत मिली है। दोनों ही केस में बचाव पक्ष के वकील सीनियर एडवोकेट अमीन खान ने दोनों जमानत की पुष्टि की है।

Share this Article
Leave a comment