राज्यसभा चुनाव: जेपी नड्डा गुजरात से बनाए गए उम्मीदवार, अशोक चव्हाण को भी इनाम, BJP ने किया 7 उम्मीदवारों का ऐलान

admin
2 Min Read

नई दिल्ली(deshabhi.com)। राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है, जिसमें 7 लोगों को अलग-अलग राज्यों से अपना उम्मीदवार बनाया है. भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय जेपी नड्डा को गुजरात और अशोक चव्हाण को महाराष्ट्र से राज्यसभा के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है. बता दें कि अशोक चव्हाण ने एक दिन पहले भाजपा का दामन थामा था और सोमवार को कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. राज्यसभा की 56 सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होना है और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी है.

दरअसल, भाजपा की नई लिस्ट में गुजरात से चार और महाराष्ट्र से तीन उम्मीदवारों का ऐलान किया है. जेपी नड्डा के अलावा गुजरात से भाजपा ने गोविंदभाई ढोलकिया, मयंकभाई नायक और डॉ. जशवंत सिंह सलाम सिंह परमार को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है. वहीं, महाराष्ट्र से अशोक चव्हाण के अलावा, मेघा कुलकर्णी और अजीत गोपछड़े भाजपा के उम्मीदवार होंगे.

बता दें कि भाजपा ने 15 राज्यों की 56 सीटों पर होने वाले राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के मद्देनजर बुधवार को अब तक 12 उम्मीदवारों की सूची जारी की. इससे पहले पांच उम्मीदवारों की सूची में मध्य प्रदेश से भाजपा ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री मुरुगन के अलावा उमेश नाथ महाराज, माया नारोलिया और बंसीलाल गुर्जर को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को ओडिशा से उम्मीदवार बनाया.

केंद्रीय मंत्री अश्वणी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री मुरुगन अगर चुनाव जीत जाते हैं तो राज्यसभा में यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा. दोनों के चुनाव जीतने की प्रबल संभावना है. ओडीशा के सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने वैष्णव को समर्थन देने की घोषणा कर दी है. वर्ष 2019 में भी बीजद ने पूर्व आईएएस अधिकारी वैष्णव का समर्थन किया था. मध्य प्रदेश में भाजपा के पास चार सीटें जीतने का दम है, जबकि कांग्रेस एक सीट जीत सकती है. भाजपा शासित इस राज्य से पांच सीट रिक्त हो रही हैं.

Share this Article
Leave a comment