Breaking: बिहार में बनी रहेगी NDA की सरकार, नीतीश कुमार ने हासिल किया विश्वास मत, विपक्ष ने किया वॉक आउट

admin
2 Min Read

पटना(deshabhi.com)।बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार बनी रहेगी। एनडीए सरकार ने फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है। नीतीश कुमार ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल किया। सरकार के पक्ष में 129 वोट पड़े हैं। राजद ने विधानसभा से वॉकआउट कर दिया है। बिहार विधानसभा में कुल 243 सदस्य हैं। वहीं इससे पहले नीतीश कुमार ने विधानसभा में कहा कि हमने सरकार में आकर हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा बंद करवाया है।

राजद के 3 विधायकों ने बदला पाला
सदन में स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया गया है। स्पीकर की कुर्सी से अवध बिहारी चौधरी को हट गए हैं। महेश्वर हजारी को स्पीकर की कुर्सी पर बैठा दिया गया है। स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया है। स्पीकर को हटाए जाने के पक्ष में पड़े 125 वोट और विपक्ष में 112 मत पड़े हैं। वहीं सदन की कार्यवाही के दौरान राजद को एक और झटका लगा है। राजद के 3 विधायकों ने पाला बदल लिया है। प्रह्लाद यादव, चेतन आनंद और नीलम देवी सत्ता पक्ष के खेमे में बैठे।

उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा का तेजस्वी पर हमला
इस पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव का कहना है, ”मतदान खत्म होने तक विधायक अपनी-अपनी सीटों पर बैठे रहें, नहीं तो वोटिंग अवैध मानी जाएगी।” उन्होंने कहा कि “सबसे पहले हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देना चाहते हैं कि लगातार 9 बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर इतिहास रच दिया। 9 बार तो शपथ ली ही लेकिन एक ही टर्म में उन्होंने तीन-तीन बार शपथ ली है। हमने ऐसा अद्भुत नजारा पहले कभी नहीं देखा।” उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने तेजस्वी पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जंगलराज को जनता राज कह कर आपको सुधरने का मौका दिया लेकिन नेचर और सिग्नेचर नहीं बदलता है।

Share this Article
Leave a comment