राजिम कुंभ मेले को लेकर बड़ी बैठक आज, 24 फरवरी से 8 मार्च तक आयोजित होगा मेला

admin
1 Min Read

रायपुर(deshabhi.com)। राजिम कुंभ मेले को लेकर आज धर्मस्व, संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल बड़ी बैठक लेंगे. मेला स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जयाजा भी लेंगे. बता दें कि 24 फरवरी से 8 मार्च तक होगा राजिम कुंभ मेले का आयोजन किया जाएगा. मेले में देशभर के साधु संतों को आमंत्रित किया जाएगा.

राजिम कुंभ मेले की शुरुआत कल्पवाश से होती है पखवाड़े भर पहले से श्रद्धालु पंचकोशी यात्रा प्रारंभ कर देते है पंचकोशी यात्रा में श्रद्धालु पटेश्वर, फिंगेश्वर, ब्रम्हनेश्वर, कोपेश्वर तथा चम्पेश्वर नाथ के पैदल भ्रमण कर दर्शन करते है तथा धुनी रमाते है, 101 किमी की यात्रा का समापन होता है और माघ पूर्णिमा से कुम्भ का आगाज होता है, राजिम कुम्भ में विभिन्न जगहों से हजारो साधू संतो का आगमन होता है, प्रतिवर्ष हजारो के संख्या में नागा साधू, संत आदि आते है, तथा शाही स्नान तथा संत समागम में भाग लेते है, प्रतिवर्ष होने वाले इस महाकुम्भ में विभिन्न राज्यों से लाखो की संख्या में लोग आते है.

Share this Article
Leave a comment