आज ही के दिन एक चिम्पैंजी को अंतरिक्ष में भेजा गया, जिसने इंसानों के लिए वहां जाने के रास्ते खोले. दरअसल, 31 जनवरी 1961 में अमेरिका ने ‘हैम’ नाम के एक चिंपैंजी को अंतरिक्ष यात्रा पर भेजा. हैम को अंतरिक्ष में भेजने की वजह यह जानकारी हासिल करनी थी कि अंतरिक्ष में इंसान के जाने पर उस पर किस तरह के प्रभाव होंगे.
अंतरिक्ष से वापसी के बाद हैम को 1963 में वॉशिंगटन के नेशनल जू में रखा गया. इसके बाद नॉर्थ कैरोलिना के चिड़ियाघर भेजा गया. 19 जनवरी, 1983 को हैम का निधन हो गया. उसे अंतरिक्ष में भेजना एक ऐसा कामयाब प्रयोग रहा, इसके बाद ही इंसानों का अंतरिक्ष का सफर शुरू हुआ था.
इसके अलावा 1599 में आज ही के दिन ब्रिटेन की रानी एलिज़ाबेथ प्रथम के आदेश पर भारत में ब्रिटेन की पहली ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना हुई थी. उन्होंने एशिया में मसालों का कारोबार खुलकर करने की छूट दी थी.
इतिहास का तीसरा अंश जेबरा से जुड़ा हुआ है. हर साल 31 जनवरी को दुनिया भर के लोग इंटरनेशनल ज़ेबरा डे मनाते हैं. साल 2012 में स्मिथसोनियन नेशनल ज़ू और कंजर्वेशन बायोलॉजी इंस्टीट्यूट द्वारा शुरू किए गए इस दिन को मनाने का उद्देश्य ज़ेबरा के बारे में जागरूकता बढ़ाना और उनके संरक्षण के लिए समर्थन जुटाना है.
भारत और दुनिया में 31 जनवरी को घटी घटनाएं-
2020: UK आधिकारिक तौर पर यूरोपियन यूनियन से अलग हुआ.
1996: श्रीलंका में आत्मघाती हमला हुआ. इसमें 86 लोगों की मौत हुई. 1400 से ज्यादा लोग घायल हुए.
1989: कोलंबिया विमान को हाईजैक किया और इसमें सवार 122 लोगों को किडनैप कर कोस्टारिका ले जाया गया.
1966: सोवियत संघ ने मानवरहित लूना-9 स्पेस क्राफ्ट की लॉन्चिंग की.
1975: बॉलीवुड एक्टर प्रिटी जिंटा का जन्म हुआ था.
1958: अमेरिका ने पहला आर्टिफिशियल स्पेस सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजा.
1990: रूस की राजधानी मास्को में विश्व का सबसे बड़ा मेकडोनाल्ड स्टोर शुरू हुआ था.
2010: अवतार दो बिलियन डॉलर की कमाई करने वाली दुनिया की पहली फिल्म बनी.
2004: पाकिस्तानी न्यूक्लियर प्रोग्राम के जनक डॉक्टर अब्दुल कादिर खान को PM के पर्सनल एडवाइजर पद से हटाया गया.