इतिहास में आज 15 जनवरी : आज भारतीयों के हाथ में आई थी सेना की कमान, विकिपीडिया का जन्मदिन भी

admin
3 Min Read

इतिहास के पन्नों में भारतीय सेना के लिए 15 जनवरी का दिन बहुत खास है. 15 जनवरी को भारतीय सेना दिवस मनाया जाता है. ये बात है साल 1949 की. भारत को आजादी मिलने के बाद भी सेना की कमान ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल फ्रांसिस बुचर (Roy Bucher) के पास थी. 15 जनवरी 1949 को फील्ड मार्शल कोडंडेरा एम करियप्पा (KM Cariappa) ने सेना के पहले कमांडर की कमान संभाली. उस समय भारतीय सेना में करीब दो लाख सैनिक थे. ये पल इंडियन आर्मी के लिए बहुत ही सुखद पल था.

15 जनवरी की तारीख खोजी लोगों और विकिपीडिया (Wikipedia) के लिए अहम है. क्योंकि लोगों के सर्च रिजल्ट का अहम हिस्सा बन चुके विकिपीडिया का जन्म आज ही के दिन हुआ था. 15 जनवरी 2001 को विकिपीडिया को जिमी वेल्स (Jimmy Donal Wales) और लैरी सैंगर (Larry Sanger) ने शुरू किया था. विकिपीडिया को इस सोच के साथ शुरू किया गया था कि कोई भी व्यक्ति इसे एडिट कर सकता है.

इतिहास का तीसरा अंश भारत और नेपाल में 1934 में आए भीषण भूकंप की दुखद घटना के साथ दर्ज है. भारत में बिहार और पड़ोसी नेपाल के सीमावर्ती इलाके में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 8.4 आंकी गई थी. इस भूकंप में करीब 11,000 जानें गईं और संपत्ति का भारी नुकसान हुआ था.

भारत और दुनिया में 15 जनवरी की महत्वपूर्ण घटनाएं-
2016 : पश्चिम अफ्रीकी देश बुर्किना फासो में ऑगाडोगू के होटल में आतंकवादी हमले में 28 लोगों की मौत और 56 लोग घायल.
2013 : सीरिया की अलेप्पो यूनिवर्सिटी में रॉकेट हमले में 83 लोगों की मौत और 150 लोग घायल.
2010 : तीन घंटे से भी ज्यादा की अवधि वाला शताब्दी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण लगा। भारत में यह 11 बजकर 6 मिनट पर शुरू होकर 3 बजकर 5 मिनट पर खत्म हुआ.
2009 : दादा साहेब फाल्के पुरस्कार विजेता और फिल्म प्रोड्यूसर तपन सिन्हा का निधन.
2008 : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की चीन यात्रा के दौरान भारत-चीन सीमा विवाद पर बातचीत की गई.
2008 : उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने ‘गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना’ का शिलान्यास किया.
2006 : ब्रिटिश हाईकोर्ट ने क्वात्रोच्चि के दो बैंक खातों पर से प्रतिबंध हटाने का आदेश दिया। क्वात्रोच्चि बोफोर्स घोटाले का आरोपी था.
1999 : एन फ्रेंक घोषणा पत्र’ पर दस्तखत करने वाले प्रथम विश्व नेता संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव कोफी अन्नान बने.
1992 : बुल्गारिया ने बाल्कन के देश मैसिडोनिया को मान्यता दी.
1988 : भारत के पूर्व गेंदबाज नरेंद्र हिरवानी ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में ही 16 विकेट लिए.
1975 : पुर्तगाल ने अंगोला की आजादी के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए.
1965 : भारतीय खाद्य निगम की स्थापना हुई.
1759 : लंदन स्थित मोंटेगुवे हाउस में ब्रिटिश संग्रहालय की स्थापना हुई.

Share this Article
Leave a comment