तमिलनाडु में बड़ा हादसा : चाय की दुकान में घुसा अनियंत्रित ट्रक, एक महिला समेत पांच की मौत, 19 घायल

admin
2 Min Read

तमिलनाडु(deshabhi.com) । तमिलनाडु में चाय की दुकान में एक ट्रक के घुसने से बड़ा हादसा हो गया जिसमें मौके पर 5 लोगों की मौत हो गई और करीब 19 लोग घायल हो गए। बता दें कि तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई जिले के पास आज एक सड़क दुर्घटना में एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए. त्रिची-रामेश्वरम राजमार्ग पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक चाय की दुकान में घुस गया। वहीं, घायल लोगों को पुदुक्कोट्टई सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने कहा कि दुर्घटना में कुल 19 लोग घायल हो गए और उन्हें बाद में इलाज के लिए पुदुक्कोट्टई सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। यह दुखद हादसा पुडुकोट्टई से कराईकुडी के रास्ते पर स्थित नमनसमुत्रम में हुआ। पुलिस के मुताबिक तिरुवल्लूर, चेन्नई से श्रद्धालु वैन से ओमशक्ति मंदिर आए हैं। इसी तरह, अयप्पा भक्त चेन्नई के तिरुवल्लूर इलाके से एक अन्य वैन में आए हैं और पांच लोग रामनाथपुरम जाने के लिए तिरुक्कदैयुर से एक अन्य कार में आए हैं। वे सभी अपना वाहन खड़ा कर नमनसमुत्रम पुलिस स्टेशन के सामने चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे। तभी सीमेंट की बोरियों से लदा एक ट्रक अरियालुर से शिवगंगा जिले की ओर आया, अचानक नियंत्रण खो बैठा और तेज गति से सड़क के किनारे खड़े वाहनों से टकरा गया।

इस दौरान चाय पी रहे पांच लोगों की मौके पर ही दबकर मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य किया और जांच कर रही है। पुडुकोट्टई जिले में सुबह-सुबह हुई इस दुखद दुर्घटना से क्षेत्र में गहरा सदमा और दुख फैल गया है।

Share this Article
Leave a comment