कोरोना के नए वेरिएंट जे.एन.1 के 21 मामले : मचा हड़कंप, जारी हुई Advisory, जानें कैसे करे बचाव

admin
2 Min Read

चंडीगढ़(desh abhi.com)।देश में एक बार फिर कोरोना ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है। कुछ राज्यों में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट जे.एन.1 के 21 मामले सामने आने के बाद एहतियात के तौर पर एडवाइजरी जारी की गई है। शहर में भी गुरुवार को कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञों की बैठक होने जा रही है, जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर आ रहे मामलों को जांचा जाएगा। साथ ही विभाग की तैयारियों का भी जायजा लिया जाएगा। कई महीनों से चीन मेकोविड के नए वैरिएंट जे.एन.1 फैलने की खबरें आ रही थी। यह सब-वैरिएंट भारत में भी दस्तक दे चुका है। अब तमाम राज्यों में इसमें होने वाले इन्फैक्शन के मामले तेजी से बढ़ रहे है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी में एहतियात तौर पर सावधानी बरतने के साथ दिशा-निर्देश भी जारी किए गए है।

0 भीड़भाड़ वाले एरिया में जाते है तो मास्क पहनें।
0 डॉक्टर्स और हैल्थ केयर वर्कर्स, मरीज, अटैंडेंट मास्क का इस्तेमाल जरूर करें।
0 खांसते या छीकते समय रुमाल या टिशू का इस्तेमाल करें।
0 हाथ अच्छी तरह धोएं।
0 बीमार हैं तो किसी से मिलने से बचे।
0 बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ है तो तुरंत डॉक्टर्स के साथ संपर्क करें।
0 कोई व्यक्ति कोविड पॉजिटिव पाया जाता है तो खुद को 7 दिनों के लिए आइसोलेट करें। साथ ही दिक्कत

0 ज्यादा है तो नजदीकी हैल्थ केयर सैंटर पर जाएं।


ऐसा करने से बचे

0 अपने आप दवाई न ले
0 भीड़भाड़ वाले एरिया में जाने से बचे
0 खास कर बुजुर्ग जिन्हें कोई बीमारी है और बच्चों को
0 नाक, कान और मुंह को बार-बार हाथ से छूने से बचे
0 पब्लिक ऐरिया में न थूकें

Share this Article
Leave a comment