Breaking:कोयला परिवहन घोटाला : सुप्रीम कोर्ट ने सौम्या चौरसिया को जमानत याचिका ख़ारिज की

admin
1 Min Read

नई दिल्ली(deshabhi .com )। छत्तीसगढ़ के कोयला परिवहन घोटाला मामले में सालभर से जेल में बंद सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है।इसके साथ सुप्रीम कोर्ट ने एक लाख रुपया का जुर्माना भी लगाया।

जानकारी के अनुसार, सौम्या चौरसिया के अधिवक्ताओं ने कोर्ट में ईडी की कार्यवाही के विधिक अधिकारों को चुनौती देते हुए शीर्ष अदालत में पेश याचिका में कहा है कि याचिकाकर्ता महिला है, और उसके छोटे बच्चे हैं। मामले की सुनवाई में लंबा समय लगना है, इसलिए उसे ज़मानत दी जाए। इसके पहले हाईकोर्ट सौम्या चौरसिया की ज़मानत याचिका ख़ारिज कर चुका है।

बता दें कि भूपेश सरकार में सौम्या चौरसिया की गिनती सबसे ताक़तवर अधिकारी रही हैं। राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया भूपेश बघेल सरकार में सीएम सचिवालय में उप सचिव पद पर पदस्थ थीं। कोल परिवहन घोटाला के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने सौम्या चौरसिया को 2 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से लगातार सेंट्रल जेल रायपुर में बंद है।

Share this Article
Leave a comment