मिलेट्स फसलों की खरीदी मूल्य में इजाफा
रायपुर (deshabhi.com). छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर धान की खरीदी आगामी 1 नवंबर से की जाएगी. वहीं छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने इस बार लघु धान्य फसल (मिलेट्स) के समर्थन मूल्य में इजाफा कर दिया है. इस संबंध में घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की.
शुक्रवार 6 अक्टूबर को कैबिनेट की बैठक के बाद जारी बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष एमएसपी पर धान की खरीदी एक नवंबर से की जाएगी. इसके लिए राज्य सरकार ने सारी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं. साथ ही कहा गया कि छत्तीसगढ़ के मिलेट्स उत्पादक किसानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा कोटो-कुटकी का समर्थन मूल्य घोषित किया गया है. मिलेट्स में कोदो का समर्थन मूल्य वर्ष 2022-23 में 3000 रुपये प्रति क्विंटल था, वहीं कुटकी का समर्थन मूल्य 3100 रुपये प्रति क्विंटल था. वर्ष 2023-24 के लिए इनमें बढ़ोत्तरी करते हुए क्रमश: कोदो का मूल्य प्रति क्विंटल 3200 रुपये तथा कुटकी का 3350 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है.