तेलंगाना में बनेगा सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी

admin
1 Min Read

पीएम मोदी ने की घोषणा

युवाओं को रोजगार देने शुरू की अनेक परियोजनाएँ

डेस्क (deshabhi.com). देश के दक्षिणी हिस्से मौजूद प्रांत तेलंगाना में सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी. इसे लेकर घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है. पीएम मोदी 1 अक्टूबर को दक्षिण भारत के राज्य तेलंगाना प्रवास पर पहुंचे थे. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने तेलंगाना में सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा की.

प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना के महबूब नगर जिले में राज्य के लिए सड़क, रेल, पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस और उच्च शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में 13 हजार 500 करोड़ रुपये से अधिक की अनेक विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

इसके बाद पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करते हुए महिला आरक्षण बिल पर बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि तेलंगाना में शुरू की जा रही परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण राज्य के युवाओं को रोजगार देने वाला बड़ा उपक्रम साबित होंगे. इस दौरान हैदराबाद-रायचूर के बीच रेल सेवा की शुरुआत भी की गई.

Share this Article
Leave a comment