अब नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ियों के रुकने का ठिकाना

admin
2 Min Read

“छत्तीसगढ़ निवास” बनकर तैयार

दिखेगी छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परम्पराओं की झलक

रायपुर. देश की राजधानी दिल्ली में अब छत्तीसगढ़ से जाने वालों को ठहरने के लिए किसी ठिकाने को तलाशने की मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी. छत्तीसगढ़वासियों के लिए अब नई दिल्ली में रुकने के लिए नयी जगह “छत्तीसगढ़ निवास” हो सकती है. द्वारका के सेक्टर 13 में बने छत्तीसगढ़ निवास का वर्चुअल उद्घाटन आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया. बताते चलें कि नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ शासन के दो भवन चाणक्यपुरी इलाके में “छत्तीसगढ़ भवन” और सफ़दरजंग हॉस्पिटल के पास “छत्तीसगढ़ सदन” पहले से मौजूद हैं. इस बीच छत्तीसगढ़िवासियों की आवश्यकता को देखते हुए “छत्तीसगढ़ निवास” के रूप में तीसरे भवन का निर्माण कराया गया है.

इन खासियतों को समेटे है छत्तीसगढ़ निवास” 

नवनिर्मित छत्तीसगढ़ निवास द्वारका के प्राइम लोकेशन में स्थित है. छत्तीसगढ़ निवास के निर्माण के लिए 43 हजार 803 वर्गफीट भूमि 22.50 करोड़ रुपए में क्रय की गई है. इसमें 13 स्यूट रूम, 61 कमरे, डायनिंग हॉल एंड वेटिंग सहित मीटिंग हॉल और कर्मचारियों के लिए आवासीय टावर का निर्माण किया गया है. भवन के निर्माण में पर्यावरण का भी ख्याल रखा गया है. वहीं नवा छत्तीसगढ़ निवास छत्तीसगढ़ संस्कृति और परंपराओं की स्पष्ट झलक दे रहा है.

Share this Article
Leave a comment