देवशयनी एकादशी पर इस बार बन रहे 3 अद्भुत संयोग, शुभ मुहूर्त को लेकर दूर कर लें कंफ्यूजन

admin
3 Min Read

सनातन धर्म में एकादशी तिथि बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है साल में 24 एकादशी का व्रत रखा जाता है प्रत्येक एकादशी का महत्व अलग-अलग होता है. एकादशी की तिथि भगवान श्री हरि विष्णु को समर्पित होती है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा आराधना करने से भगवान विष्णु अपने भक्तों पर विशेष कृपा दृष्टि भी रखते हैं.

हिंदू पंचांग के अनुसार आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष में पढ़ने वाली एकादशी को देवशयनी एकादशी कहते हैं. है. कहा जाता है कि इस एकादशी पर भगवान विष्णु क्षीरसागर में चार महीने के लिए शयन करने जाते हैं. और फिर देवउठनी एकादशी पर शयन करके वापस लौटते हैं ऐसे में इस एकादशी का महत्व और बढ़ जाता है. देवशयनी एकादशी के बाद से ही नामकरण विवाह और गृह प्रवेश जैसे कार्य नहीं किए जाते. भक्तों को इस बार एकादशी तिथि को लेकर काफी कंफ्यूजन है. तो चलिए आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं कि कब है देवशयनी एकादशी, क्या है शुभ मुहूर्त और पूजा विधि .

शुभ मुहूर्त कब
हिंदू पंचांग के मुताबिक आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 16 जुलाई को रात्रि 8:23 से हो रहा है. और इस तिथि का समापन 17 जुलाई रात 9:01 पर होगा ऐसी स्थिति में उदया तिथि के मुताबिक देवशयनी एकादशी का व्रत 17 जुलाई को रखा जाएगा. इस दिन भगवान विष्णु के पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 5:34 से लेकर 11:00 तक रहेगा.

अद्भुत संयोग का निर्माण
इस बीच भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की पूजा आराधना की जाती है. इसके अलावा इस दिन कई अद्भुत संयोग का निर्माण भी हो रहा है. जिसमें सर्वार्थ सिद्धि योग,अमृत सिद्धि योग ,शुक्ल योग का निर्माण हो रहा है.

पूजा विधि
एकादशी तिथि के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने के बाद व्रत का संकल्प लेना चाहिए. इस दिन पीले रंग का वस्त्र धारण करना चाहिए. पूजा करने के लिए एक चौकी पर साफ कपड़ा बिछाकर भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित करनी चाहिए. भगवान विष्णु को पीला फूल फल पीला वस्त्र और चंदन आदि अर्पित करना चाहिए. इसके अलावा पूजन सामग्री में पान सुपारी तुलसी के पत्ते दीप और धूप आदि अर्पित करना चाहिए. पूजा संपन्न होने के बाद देवशयनी एकादशी की कथा पढ़नी चाहिए और बाद में आरती करनी चाहिए. कहा जाता है कि ऐसा करने से भक्तों की सभी मनोकामना पूरी होती हैं.

Share this Article
Leave a comment