कवर्धा सड़क हादसा में अब तक 19 की मौत, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने जताया शोक

admin
1 Min Read

रायपुर (deshabhi.com)। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में सोमवार को पिकअप के खाई में गिरने से अब तक 19 लोगों की मौत हो गई. इनमें 18 महिलाएं और एक पुरुष हैं. सभी मृतक सेमरहा गांव का निवासी थे. इस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है. राष्ट्रपति ने ट़्वीट कर कहा, छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में हुई सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं. घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर कहा, छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है. इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.,

Share this Article
Leave a comment