विश्व कॉफी सम्मेलन, 2023

admin
1 Min Read

एशिया में पहली बार विश्व कॉफी सम्मेलन एवं एक्सपो आयोजन भारत के बंगलूरु में हुआ. यह आयोजन का 5वां संस्करण था. विश्व कॉफी सम्मेलन (WCC) के 5वें संस्करण का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय कॉफी संगठन (ICO) द्वारा भारतीय कॉफी बोर्ड, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय भारत सरकार एवं कर्नाटक सरकार के सहयोग से किया गया था.

वर्ष 2023 का विषय – चक्रीय अर्थव्यवस्था और पुनर्योजी कृषि माध्यम से स्थिरता

शुभंकर – 5वें विश्व कॉफी सम्मेलन का आधिकारिक शुभंकर कॉफी स्वामी रहा. जो भारतीय परम्परा की समकालीन अपील के साथ सहजता से जुड़ाव का प्रतीक है.

Share this Article
Leave a comment