मध्य प्रदेश में मोहन मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह समेत 18 कैबिनेट और 10 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ

admin
1 Min Read

भोपाल(desh abhi.com)। मध्य प्रदेश में पहला मंत्रिमंडल विस्तार हो गया है। बता दें की सबसे पहले कैलाश विजयवर्गीय समेत पांच विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहे। कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, करण सिंह वर्मा ,नारायण सिंह कुशवाहा, तुलसीराम सिलावट , एंदल सिंह कंसाना, राकेश शुक्ला, प्रद्युमन सिंह तोमर ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सुबह करीब 9:15 बजे राज भवन पहुंचकर राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात की थी और मंत्री बनने वाले विधायकों के नाम भी सौंप दिए गए थे। राज्य मंत्री के रूप में धर्मेंद्र लोधी, दिलीप जायसवाल ,लखन पटेल ,राधा सिंह ,गौतम टेटवाल ने शपथ ली है। बता दें की करण सिंह वर्मा और विजय शाह आठवीं बार चुनाव जीते हैं जबकि कैलाश विजयवर्गीय सात बार चुनाव जीते हैं, प्रहलाद सिंह पटेल पहली बार विधानसभा चुनाव जीते हैं। तुलसीराम सिलावट छठवीं, एंदल सिंह कंसाना और निर्मला भूरिया पांचवीं बार विधायक बने हैं।

Share this Article
Leave a comment