नए साल के पहला मंगलवार आज: करें कुछ उपाय, मिलेगा विशेष फल

admin
2 Min Read

नववर्ष 2024 सभी के लिए खुशियां लेकर आया है. इसकी शुरुआत सोमवार यानी भगवान शिव के पावन दिन से हुई है. यह काफी लाभदायक और समृद्धि देने वाला है. नववर्ष का दूसरा दिन मंगलवार है. इस दिन के स्वामी स्वयं संकट मोचन हनुमानजी हैं.

ऐसे में इनकी आराधना आप को विशेष फल प्रदान करेगी. आप के जीवन में चमत्कारी लाभ प्रदान करेगी. नववर्ष के प्रथम मंगलवार को कुछ उपाय अवश्य करने चाहिए, जिससे आप कर्ज से मुक्ति पा सकेंगे. घर में खुशहाली और समृद्धि आएगी.

साल के पहले मंगलवार को करें ये उपाय

  1. 2024 के पहले मंगलवार का उपवास करें. विधिवत हनुमानजी की पूजा करें. 108 बार ‘ॐ हनुमते नम:’ का जाप करें.
  2. प्रत्येक मंगलवार सुंदरकांड का पाठ करें और प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें.
  3. भौम प्रदोष यानी मंगलवार का प्रदोष आए तो कठिन उपवास करके शिवजी और हनुमानजी की पूजा करें.
  4. मंगलवार को हनुमानजी की पूजा करते समय गुड़ और चने का भोग अवश्य चढ़ाएं. यह हनुमानजी को अत्यंत प्रिय है.
  5. मंगलवार को गौ माता और बंदरों को भुने चने और गुड़ खिलाएं. इसके अतिरिक्त संभव हो सके तो गरीबों को भोजन अवश्य कराएं.
  6. हनुमानजी को सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाएं और उन्हें चोला अर्पित करें.
  7. मंगलवार को बरगद के 11 पत्तों पर आटे के 11 दीपक रख के उसमें चमेली का तेल डालें और उसे हनुमान मंदिर में ले जाकर प्रज्वलित करें.
  8. मंगलवार को पूजा के समय 11 पीपल के पत्तों को धोकर साफ करें और उस पर चंदन से श्रीराम लिखकर हनुमानजी को अर्पित करें.
  9. कर्ज चुकता मंगलवार को ही करें. कोशिश करें की कर्ज की पहली किस्त मंगलवार के दिन ही भरें. जब की कर्ज़ लें तो बुधवार का दिन हो.
  10. मंगलवार के दिन ऋण मोचन अंगारक स्तोत्र का पाठ करने से कर्ज से छुटकारा मिलता है.
Share this Article
Leave a comment