दिल्ली-एनसीआर में छाया घना कोहरा, विजिबिलिटी हुई कम ,25 ट्रेनों के देरी से चलने की सूचना, देखें पूरी लिस्ट

admin
2 Min Read

दिल्ली(desh abhi.com) दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाया हुआ है। जिससे विजिबिलिटी बेहद कम है। इस बीच भारतीय रेलवे के उत्तरी क्षेत्र में कोहरे और कम दृश्यता के कारण आज तक 14 ट्रेनें प्रभावित हैं। मंगलवार सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो मौसम के सामान्य से एक डिग्री कम है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने एक बयान में कहा, “कल तक, भारतीय रेलवे के उत्तरी क्षेत्र में कोहरे या कम दृश्यता के कारण 14 ट्रेनें प्रभावित हैं।” दिल्ली में मंगलवार सुबह सफदरजंग, आनंद विहार और इंडिया गेट समेत कई इलाकों में घने कोहरे के कारण कम दृश्यता दर्ज की गई। वहीं आज भी 25 ट्रेनों के देरी से चलने की सूचना मिली है।

दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा कि कोहरे और कम दृश्यता के कारण राष्ट्रीय राजधानी के आईजीआई हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों सहित लगभग 100 से ज्‍यादा फ्लाइट प्रभावित हैं. कई उड़ानों में काफी देरी हुई और कुछ का मार्ग बदलना पड़ा. इनमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल रहीं. एयरलाइंस कंपनियों ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है.

कोहरे के कारण उत्तरी क्षेत्र में देरी से चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट…
पुरी-नई दिल्ली पुरी एक्‍सप्रेस (12801),
हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्‍सप्रेस (12303),
कानपुर नई दिल्‍ली, श्रमशक्ति ( 12451),
प्रयागराज-नई दिल्ली प्रयागराज एक्‍सप्रेस (12417),
वैशाली (12553),
रीवा आनंद विहार सुपरफास्‍ट (12427),
प्रयागराज नई दिल्‍ली हमसफर एक्‍सप्रेस (12275),
आजमगढ़- नई दिल्‍ली, कैफियत एक्‍सप्रेस (12225),
भागलपुर –आनंदविहार विक्रमशिला एक्‍सप्रेस (12367),
संपूर्णक्राति एक्‍सप्रेस (12393),
शिवगंगा एक्‍सप्रेस (12559),
हावड़ा नई दिल्‍ली राजधानी (12301),
डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी (12423),
दुर्ग निजामुद्दीन संपर्क क्रांति (12823),
सियालदाह नई दिल्‍ली राजधानी(12313),
वास्‍को निजामुद्दीन गोवा एक्‍सप्रेस (12779),
चेन्‍नई नई दिल्‍ली जीटी एक्‍सप्रेस (12615),
पुणे निजामुद्दीन एसी दूरंतो एक्‍सप्रेस (12263),
तमिलनाडु एक्‍सप्रेस (12621)
हैदराबाद नई दिल्‍ली तेलंगाना एक्‍सप्रेस (12723),
हबीबगंज निजामुद्दीन भोपाल एक्‍सप्रेस (12155),
खजुराहो कुरुक्षेत्र एक्‍सप्रेस (11841),
जम्‍मू तवी नई दिल्‍ली राजधानी (12426),
झेलम एक्‍सप्रेस (11078),
गोल्‍डन टेंपल एक्‍सप्रेस (12904).

Jalandhar: A train runs on its track amid low visibility due to a thick layer of fog on a cold winter day, in Jalandhar, Tuesday, Dec. 27, 2022. (PTI Photo)(PTI12_27_2022_000164B)
Share this Article
Leave a comment