डभरा में मुख्यमंत्री बघेल ने की घोषणा
लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम
डेस्क (deshabhi.com). छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार 3 अक्टूबर को सक्ती ज़िले के डभरा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. यहाँ अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास हुआ. इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने ज़िले के मालखरौदा को नगर पंचायत का दर्जा दिये जाने की घोषणा की.
मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन के पहले चंद्रहासिनी देवी, महामाया देवी और शबरी माता के जयकारे लगवाए. इस दौरान सीएम बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि, राज्य सरकार ने एलेन समूह के साथ एमओयू किया है जिसके तहत बच्चों को एलेन इंस्टीट्यूट के माध्यम से मुफ्त में कोचिंग की सुविधा दी जाएगी. उन्होंने बताया कि सभी 146 ब्लॉकों में पीएससी की नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा दी जाएगी.
मुख्यमंत्री बघेल ने स्वास्थ्य, शिक्षा, अधोसंरचना, प्रशासन तक जनता की पहुँच को आसान बनाने जैसे अनेक कार्यों का उल्लेख किया. साथ ही कहा कि आपको धान तीसरा क़िस्त 28 सितम्बर को मिला है और चौथी किस्त भी 31 मार्च 2024 के पहले मिल जाएगी.